Jaunpur Samachar : मातम में बदली शादी की तैयारियां

Wedding preparations turned into mourning
जफराबाद, जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के कोतवालपुर गांव निवासी सुभाष मिश्र की पुत्री शिवांगी मिश्र की मौत से परिवार में मातम छा गया। सुभाष मिश्र के दो संतान बड़ा पुत्र शिवम मिश्र उर्फ शनि तथा बेटी शिवांगी मिश्रा थी। शिवांगी 2023 में पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एडमिशन करवाकर बॉयोटेक्नोलॉजी की पढ़ाई कर रही थी। घर पर शिवांगी होली की छुट्टी पर आई थी। सुभाष मिश्र के परिवार में पत्नी अनिता शुक्ला, पुत्र शिवम उर्फ शनि तथा उसकी पत्नी हेमा मिश्रा थे। पुत्री शिवांगी 2023 से पूर्वांचल विश्वविद्यालय में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी। शिवांगी की शादी आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज में 24 नवम्बर 2025 तय हो गयी थी। शादी तय होने के बाद परिवार तैयारियों में जुटा हुआ था लेकिन अचानक इस घटना से तैयारियां मातम में बदल गईं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां तो रोते-रोते बेहोश हो जा रही है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534