Jaunpur Samachar : स्वस्थ्य व्यवहार अपनाना है, संचारी रोगों को हराना है

We have to adopt healthy behavior and defeat communicable diseases
जलालपुर, जौनपुर। जलालपुर ब्लाक अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी एट जलालपुर परिसर में संचारी रोग अभियान व दस्तक अभियान का भाजपा जिला पंचायत पवन कुमार गुप्ता के द्वारा फीता काटकर अभियान का उद्घाटन किया गया। मंगलवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया। 

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : डीएम ने सिददीकपुर में क्राप कटिंग कार्य का किया निरीक्षण

अधीक्षक डॉ. आलोक सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य ही साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देना है। संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और दिमागी बुखार जैसे संचारी रोगों को विशेष रुप से रोकना चाहिए। जहां भी मच्छर पनपने की आशंका हो वहां निरोधात्मक कार्रवाई की जाय। इस दौरान बुखार, टीबी आदि लक्षणों वाले व्यक्ति के बारे में घर घर जाकर जानकरी इकट्ठा किया जाए। बर्तनों, कूलर, पानी टंकी, फ्रीज के पीछे की ट्रे घरों के आसपास पड़े टायरों आदि में गंदे पानी को इकट्ठा न होने दें। इनकी साफ सफाई सप्ताह में जरुरत करें। इस मौके पर डॉ. विनय सिंह, डॉ. हिमाली, राकेश चौबे एचईओ, डॉ. हेमंत यादव, डॉ. नंदनी, डॉ. रंजना, डॉ. अजित कुमार, प्रदीप तिवारी उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534