इसे भी देखें Jaunpur Samachar : डीएम ने सिददीकपुर में क्राप कटिंग कार्य का किया निरीक्षण
अधीक्षक डॉ. आलोक सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य ही साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देना है। संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और दिमागी बुखार जैसे संचारी रोगों को विशेष रुप से रोकना चाहिए। जहां भी मच्छर पनपने की आशंका हो वहां निरोधात्मक कार्रवाई की जाय। इस दौरान बुखार, टीबी आदि लक्षणों वाले व्यक्ति के बारे में घर घर जाकर जानकरी इकट्ठा किया जाए। बर्तनों, कूलर, पानी टंकी, फ्रीज के पीछे की ट्रे घरों के आसपास पड़े टायरों आदि में गंदे पानी को इकट्ठा न होने दें। इनकी साफ सफाई सप्ताह में जरुरत करें। इस मौके पर डॉ. विनय सिंह, डॉ. हिमाली, राकेश चौबे एचईओ, डॉ. हेमंत यादव, डॉ. नंदनी, डॉ. रंजना, डॉ. अजित कुमार, प्रदीप तिवारी उपस्थित रहे।