जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मड़ियाहूं हाईवे पर पालपुर गांव के पास सड़क हादसे में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। बताते हैं कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर गांव निवासी अशोक कुमार सिंह 55 वर्ष सुबह लगभग 8 बजे बाइक से जौनपुर शहर आ रहे थे।
इसे भी देखें Jaunpur Samachar : गेहूं में लगी आग, चार बीघा गेहूं जलकर खाक
इसी दौरान मड़ियाहूं हाईवे पर पालपुर गांव के पास तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना में वह सड़क पर बाइक लेकर गिर पड़े। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और अशोक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अशोक को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल भेजवाया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।