Jaunpur Samachar : शराब के लिए पैसा नहीं दिया तो पति ने पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Husband beat his wife to death because she did not give him money for alcohol

रामपुर, जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के कोटिगांव में पत्नी से शराब पीने के लिए पैसा न मिलने पर पति ने पत्नी को अर्धनग्न कर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि कोटिगांव निवासी बच्चन गौतम शराब का आदी है और घर पर आए दिन पत्नी से मारपीट भी करता रहता है। बुधवार की दोपहर सुबह उसकी पत्नी घर से 500 मीटर दूर जीतापुर गांव में गेहूं के कटाई करने के लिए गई थी।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : मेरे अंदर कोई कमी दिखे तो निःसंकोच हमें अवगत कराएं : डा. अजय सिंह

करीब साढ़े 10:30 बजे उसका पति बच्चन खेत पर पहुंचा और अपनी पत्नी मंजू देवी से दारु पीने के लिए पैसा मांगने लगा। मंजू ने पैसा न होने और घर पर चलकर देने की बात कही। इसके बाद पति ने उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया और उसको खेत में ही अर्धनग्न करने के बाद ईंट से पिटाई करने के बाद उसकी गेहूं की जड़ में घसीट-घसीट कर पीटना शुरू किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शराबी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक महिला की एक 7 वर्षीय बेटी अलका और 5 वर्षीय बेटा निखिल है।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आये दिन इस तरह से मारपीट करता रहता था। इस वजह से आज भी जब अपनी पत्नी को पीट रहा था तो किसी ने भी छुड़ाने का प्रयास नहीं किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्या में इस्तेमाल ईंट व लोटा को अपने कब्जे में ले लिया है।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534