नौपेड़वा, जौनपुर। श्रीराम कथा वाचिका किशोरी स्वाती शुक्ला ने कहा कि प्रभु श्रीराम का नाम ही महामन्त्र है जिसका सुमिरन कर हम सभी मोक्ष को प्राप्त कर सकते हैं। स्वाती मंगलवार की शाम बक्शा विकास खण्ड के उटरु कला सती माई हियादगंज पोखरा के पास आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के अंतिम दिन भक्तों के बीच प्रवचन के दौरान कही। कथा श्रवण कराते हुए उन्होंने कहा कि कलयुग केवल राम अधारा अर्थात कलयुग में केवल राम का नाम ही आधार है।
हनुमन्त लाल सभी कष्टों का निवारण कर देते हैं। स्वाती शुक्ला राम—रावण युद्ध की कथा का रसपान कराते हुए कहा कि महाप्रतापी बलशाली रावण को मारना इतना आसान नही था। भाई कुम्भकर्ण एवं बेटा मेघनाद सहित बड़े-बड़े योद्धाओं के युद्ध में मारे जाने के बाद रावण रथ पर सवार होकर भीषण युद्ध शुरू किया तो रामादल में हाहाकार मच गया। प्रभु श्रीराम एक साथ 30 बाणों को रावण को लक्ष्य कर मारते तो रावण के 10 शीश एवं 20 भुजाएं कट जातीं जो थोड़ी ही देर में पुनः युद्ध के लिए तैयार हो जाती।
इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : स्कूल चलो अभियान को बेहतर ढंग से सम्पादित करें: बीएसए
प्रभु श्रीराम की परेशानी देख विभीषण ने राम को रावण के नाभि में अमृत की बात बताई तो राम ने एक साथ 31 बाण को छोड़ दिया जिसमें एक बाण नाभि में पड़े अमृत को सोख लिया जबकि 10 सिर व 20 भुजा को काट दिया। उन्होंने कहा कि रावण द्वारा हरण की गई असली सीता को प्रभु ने अग्नि को सौप दिया था हरण तो नकली सीता का हुआ था। इस दौरान आयोजक राजा पीताम्बर बाबा जी महाराज ने बताया कि बुधवार को हवन—पूजन के साथ गुरुवार को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधान ज्योति यादव, आनन्द यादव, अभिनय सिंह, सत्य प्रकाश शुक्ल, संतोष सिंह, शैलेश यादव, जितेन्द्र सिंह, संजय सिंह, अनुपम यादव, लक्ष्मी नारायण सिंह, शतेन्द्र सिंह, राज सिंह, अरुण सिंह, विनोद प्रजापति, धीरज सिंह, श्रवण गुप्ता, अमित सिंह, श्रवण निषाद, सर्वेश बिंद, उमाशंकर यादव, विक्रम सिंह सहित सैकड़ों भक्तजन मौजूद रहे।