Jaunpur Samachar : बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने निकाली जागरूकता रैली

Children, teachers and parents took out an awareness rally
शिक्षक स्वयं मोमबत्ती की तरह जलकर दूसरों के जीवन को प्रकाशित करता है: डा. अतुल यादव

मड़ियाहूं, जौनपुर। कंपोजिट विद्यालय जमुआं में स्कूल चलो अभियान के तत्वावधान में गाजे—बाजे के साथ बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों द्वारा सेवित क्षेत्र में रैली निकाली गई। इसके पश्चात 31 मार्च सन् 2025 को अवकाश ग्रहण करने वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापक फूलचंद तिवारी व पारसनाथ यादव के सम्मान में शिक्षक सम्मान समारोह हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अवकाश ग्रहण करने वाले शिक्षकों को विद्यालय परिवार एवं ब्लॉक के शिक्षकों द्वारा स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम, यथार्थ गीता एवं विभिन्न प्रकार के उपहार देकर के सम्मानित किया गया। बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत तथा शिक्षकों द्वारा विदाई गीत प्रस्तुत किया गया।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : स्पोर्ट्स कालेज में दाखिला के लिये प्रवेश आवेदन प्रक्रिया शुरू

बतौर मुख्य अतिथि समारोह को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि शिक्षक ही होता है जो स्वयं मोमबत्ती की तरह जल करके दूसरों के जीवन को प्रकाशित करता है। अपनी सेवा के बल पर अवकाश ग्रहण करने वाले शिक्षक कई पीढ़ी तक याद किए जाएंगे। समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रधान तेज बहादुर यादव एवं संचालन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद यादव एवं अश्विनी कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई मडियाहूं के मंत्री फूलचंद तिवारी ने मंत्री का पदभार अश्वनी कुमार को सौंपा। जिला इकाई ने फूलचंद तिवारी को ब्लॉक इकाई का संरक्षक मनोनीत किया। समारोह को शिवकुमार सरोज, रविंद्र बहादुर सिंह, राय साहब यादव, जयसिंह यादव, श्यामनी सिंह, सिनिध सिंह, डॉ मनोज सिंह, यादवेंद्र नाथ यादव आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर बद्रीनाथ यादव, रमेश चंद्र, विजय भास्कर, सत्य प्रकाश, राकेश यादव, मार्तंड सिंह, दीपिका तिवारी, संध्या यादव, मातोश्री ग्राम विकास मंडल के रमाशंकर यादव, हरिदास यादव, राजकुमार यादव, राम सज्जन यादव, जयराम नेता, अनिल यादव सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

 


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534