Jaunpur Samachar : स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम, रैली का आयोजन

Awareness program and rally organized under School Chalo Abhiyan

चंदवक, जौनपुर। विकासखंड डोभी के कंपोजिट विद्यालय जरासी, कंपोजिट विद्यालय कछवन, कंपोजिट विद्यालय बग़ेरवा, कंपोजिट विद्यालय बीरीबारी, प्राथमिक विद्यालय रामदेवपुर, प्राथमिक विद्यालय चंदवक में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को पुस्तक वितरण प्रगति रिपोर्ट कार्ड एवं पुरस्कार का वितरण किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण कुमार सिंह (बबलू सिंह) द्वारा हरी झंडी देकर स्कूल चलो अभियान रैली को रवाना करते हुए कहा कि पिछले 8 वर्षों में परिषदीय विद्यालयों में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है। विद्यालय कायाकल्पित होने के साथ-साथ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में बेहतर कार्य हुआ है। 

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : स्कूल चलो अभियान के तहत नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण


खंड शिक्षा अधिकारी रामाकांत सिंह द्वारा सभी प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों को स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत 6 से 14 आयु वर्ग के आउट ऑफ स्कूल बच्चों के निर्धारित कार्य योजना के अनुसार मजरेवार शिक्षकों की ड्यूटी लगाकर परिषदीय विद्यालयों में नामांकन हेतु निर्देशित किया गया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534