Jaunpur News : वित्त विधेयक—2025 से पेंशनर्स एवं शिक्षक सरकार से नाराज संघर्ष का एलान

Pensioners and teachers angry with the government over Finance Bill-2025 declare protest
जौनपुर। केन्द्र सरकार से पारित वित्त विधेयक 2025 के विरोध में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के घोषित कार्यक्रम के अनुसार जनपद अध्यक्ष सीबी सिंह एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपद अध्यक्ष की संयुक्त अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध सभा करके प्रदर्शन धरना दिया गया।

सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सीबी सिंह ने वित्त विधेयक से पेंशनर्स को वेतन आयोग एवं मंहगाई राहत से डी लिंक (अलग) करने की सरकार की साजिश से आगाह करते हुए संघर्ष के लिए सभी पेंशनर्स शिक्षक को एकजुट होकर विरोध करने का आह्वान किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपद अध्यक्ष ने सरकार के पेंशनर्स, शिक्षक एवं कर्मचारी विरोधी नीतियों का विरोध करते हुये पेंशनर्स आन्दोलन को हर स्तर पर सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।

इसे भी देखें | Jaunpur News : नेहरू बालोद्यान के चेयरमैन डॉ. सीडी सिंह के पुत्र यूपीएससी में सेलेक्शन

सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला मन्त्री कृपाशंकर उपाध्याय ने मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन को पढकर सभा में पास कराया गया। सभा में पारित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह धरना-प्रदर्शन स्थल पर प्राप्त कर प्रधानमन्त्री भारत सरकार एवं मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार को तत्काल भेजने का आश्वासन दिया गया।

सभा मे वक्ताओं ने वित्त विधेयक 2025 वापस लेने, केन्द्रीय आठवें वेतन आयोग के गठन की कार्रवाई पूर्ण कर पेंशनरों की पेंशन के पुनरीक्षण की तिथि एवं सिध्दांत मे समानता रक्खी जाए, 18 माह के रोके गए महंगाई राहत/भत्ता को तत्काल जारी करने के साथ महंगाई राहत को महंगाई भत्ते से डी लिंक न करने,पेंशन राशिकरण कटौती 15 से घटाकर 10 वर्ष करने तथा एनपीएस और यूपीएस को समाप्त कर ओपीएस लागू करने की मांग सरकार से करते हुए संघर्ष की घोषणा किया।

सभा को राकेश श्रीवास्तव, सत्यदेव सिह, ओंकार नाथ मिश्र, अशोक मौर्य, आशा राम, रविचन्द्र यादव, रमाशंकर पाठक, मन्जू रानी राय, कान्ति सिंह, अन्जू यादव, भारती सिंह, वेचन मिश्र, विनय गुप्ता, शिवेंद्र सिंह, नरेन्द्र त्रिपाठी, रामकेश यादव, राम अवध लाल, कंचन सिंह, अवधेश सिंह, विक्रम प्रकाश सिंह, राजेन्द्र यादव, नन्दलाल, रमेश चन्द्र, सुनील यादव, राम दुलार, लक्ष्मीकांत, केके तिवारी, दशरथ राम, शारदा प्रसाद श्रीवास्तव, विक्रमाजीत यादव, रमाशंकर सेठ, चन्द्रशेखर सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर बडी संख्या मे पेंशनर्स शिक्षक उपस्थित रहे। सभा का संचालन मन्त्री कृपाशंकर उपाध्याय ने किया।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534