Jaunpur Samachar : समाजसेवी भानु प्रताप की 15वीं पुण्यतिथि पर नि:शुल्क शिविर आयोजित

Free camp organized on the 15th death anniversary of social worker Bhanu Pratap

300 से अधिक लोगों को दी गयी दवा एवं परामर्श

जौनपुर। उषा-भानु फाउंडेशन ने समाजसेवी भानु प्रताप सिंह की 15वीं पुण्यतिथि पर निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन जफराबाद के नासही मोहल्ला में गया। आयोजन की शुरुआत मुख्य अतिथि डा. सरफराज चेयरमैन प्रतिनिधि ने होमियोपैथी के जनक डा. सैमुएल हैनीमैन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पश्चात संस्था के सचिव/प्रबंधक डा. सत्येन्द्र सिंह ने आये अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था द्वारा विगत में किए गए सामाजिक कार्यों को बताया। 

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : माइक्रोटेक इण्टरनेशनल स्कूल में उत्कृष्ट अंक पाने वाले बच्चे पुरस्कृत

मुख्य अतिथि डा. सरफराज ने कहा कि उषा-भानु फाउंडेशन द्वारा किये गये सामाजिक कार्य सराहनीय है। डा. सत्येन्द्र सिंह द्वारा मानवता की सेवा में जगह—जगह होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित करके रोगियों को लाभ पहुंचाना बहुत सुन्दर कार्य है। यह दवा हानि रहित, सस्ती एवं सर्वसुलभ है। कैम्प में 300 से अधिक लोगों को दवाएं वितरित की गईं। साथ ही चेचक रोधी दवाओं का वितरण किया गया। शिविर के सफल आयोजन में मुख्य रूप से डा. बीडी पाण्डेय, डा. पीके श्रीवास्तव, डा. एसए रिजवी, महेन्द्र विश्वकर्मा, राजेन्द्र प्रसाद यादव, रेहान, बीडी शर्मा, दयाराम चौहान, सलीम खान, प्रेमचन्द्र बेनवंशी, संजय, शमशेर अली सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में डा. सत्येन्द्र सिंह ने आये समस्त लोगों एवं सहयोग करने वालों के प्रति आभार जताया।

इसेे भी देखें Jaunpur Live - Jaunpur का No. 1 Youtube Channel



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534