Jaunpur Samachar : संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान के तहत निकाली गई प्रभातफेरी

Prabhatpheri taken out under communicable disease control, Dastak campaign

खेतासराय, जौनपुर। विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी द्वारा जन-जागरण के लिए एक प्रभारी फेरी निकाली गई जिसको प्रभारी चिकित्साधिकारी सोंधी डॉ. सूर्य प्रकाश यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस दौरान उक्त चिकित्साधिकारी सोंधी ने बताया कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी अभियान और 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा जिसमें डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, दिमागी बुखार जैसी बीमारियां बहुत तेज़ी से फैलती है। 

इसं भी देखें Jaunpur Samachar : परिषदीय स्कूल हो रहे बेहतर, कराए नामांकन : बीईओ

इसके लिए आप सभी लोग साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें, घर के आस-पास टूटे-फूटे बर्तन, टायर, गमले आदि न रखें, कूलर का पानी नियमित बदलें, किसी को सर्दी, खाँसी, बुखार हो तो नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाँच के कराएं आदि कराएं।  रैली उक्त स्वास्थ्य केंद्र सोंधी से निकलकर मुख्य चौराहा पहुंचा जिसमें स्वास्थ्य जागरूकता से सम्बन्धित तख्तियों पर नारे लिखे हाथों में लेकर चल रही थी। रैली खेतासराय चौराहा पर जाकर सम्पन्न हो गयी। इस दौरान एआरओ विप्लव यादव, बीएमसी अवधेश तिवारी, एफएम अरुण कुमार उपाध्याय, प्रतिरक्षण अधिकारी राहुल यादव, बीपीएम सुजीत कुमार मौर्य, बीसीपीएम अशोक कुअंर कुशवाहा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534