Jaunpur Samachar : एक दिवसीय परीक्षा की कक्षाओं का नि:शुल्क संचालन

Free conduct of one day exam classes

जौनपुर। जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत जौनपुर में शैक्षिक सत्र 2025-26 में शासन के निर्देश के क्रम में यूपीएससी, यूपीपीसीएस नीट, यूजी, आईआईटी, जेई एवं एक दिवसीय परीक्षा की कक्षाओं का नि:शुल्क संचालन किया जाना है। 

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, मचा कोहराम

आवेदन फार्म प्राप्त करने की तिथि 7 अप्रैल से 7 मई 2025 तक है। इच्छुक अभ्यर्थी जनक कुमारी इंटर कालेज हुसेनाबाद एवं समाज कल्याण विभाग विकास भवन प्रथम तल कमरा नं. 115 में समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 तक आकर प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा तिथि 1 से 7 जून 2025 के मध्य होना तय है। किसी भी छात्र-छात्राओं को कोचिंग एवं कोर्स संबंधी जानकारी के लिए कोर्स कोऑडिर्नेटर अमित कुमार श्रीवास्तव के मो. 8737077200, 9415652719 पर संपर्क कर सकते है।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534