Jaunpur Samachar : स्वास्थ्य विभाग के कार्यों से असंतुष्ट दिखे प्रमुख प्रतिनिधि

The main representative appeared dissatisfied with the work of the health department

आयुष्मान कार्ड एवं संचारी रोग नियंत्रण हेतु की गई बैठक

सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र पंचायत स्थित सभागार में आयुष्मान कार्ड एवं संचारी रोग नियंत्रण के लिए बैठक की गई जिसमें मुख्य अतीथि के तौर पर ब्लॉक प्रमुख उषा श्री प्रकाश शुक्ला आयुष्मान कार्ड के लिए आशा बहुओं तथा स्वास्थ्य से संबंधित कर्मचारियों से जानकारी मांगी पर संपूर्ण रूप से जानकारी देने में असमर्थ स्वास्थ्य विभाग रहा जिससे प्रमुख प्रतिनिधि ने अपनी नाखुशी जताते हुए सरकार द्वारा चलाई गई योजना को धरातल पर पूर्ण नहीं हो पा रहा है यहां तक कि कई आशा बहुओं को अपने ही गांव के विषय में जानकारी नहीं दे पाई तथा गांव में कितने लोगों का आयुषमान कार्ड बना है यह भी नहीं बता पाए बीसीपीएम संतोष कुमार यादव द्वारा जो आयुष्मान कार्ड से संबंधित रिपोर्ट बताया गया। उस पर प्रमुख प्रतिनिधि असंतोष व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द सभी ग्राम सभाओं में कार्य को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। कार्यक्रम का आयोजन वैभव सिंह एडीओ एजी करमचंद मौर्य, चिकित्सा अधीक्षक डा. देवेंद्र पाल, सचिव, एएनएम के साथ लगभग संबंधित विभाग से अधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : बिजली की चिंगारी से आग लगने से 3 बीघे गेहूं की फसल जलकर नष्ट


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534