Jaunpur News : हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में विहिप ने किया प्रदर्शन

vhp-demonstrated-against-atrocities-on-hindus

बंगाल की स्थिति अत्यधिक चिंताजनक : विहिप

जौनपुर। विश्व हिंदू परिषद ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि वक्फ कानून के विरोध की आड़ में संपूर्ण बंगाल को जिस प्रकार हिंसा की आग में जलाया जा रहा है, हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, राष्ट्र विरोधी और हिंदू विरोधी तत्वों को निर्बाध रूप से अपने षडयंत्रों को क्रियान्वित करने की खुली छूट दी जा रही है, उससे स्पष्ट लगता है कि बंगाल की स्थिति अत्यधिक चिंताजनक है। मुर्शिदाबाद से प्रारम्भ हुई यह भीषण हिंसा अब संपूर्ण बंगाल में फैलती हुई दिखाई दे रही है।

इसे भी देखें | Jaunpur News :  वीसी ने तिरंगा यात्रा में शामिल विद्यार्थियों को किया सम्मानित

 शासकीय तंत्र दंगाइयों के सामने केवल निष्क्रिय ही नहीं अपितु कई स्थानों पर इनका सहायक या प्रेरक बन गया है। इससे पहले कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाए, केंद्र सरकार को प्रशासन का नियंत्रण व संचालन अपने हाथ में लेकर राष्ट्र विरोधी व हिंदू विरोधी तत्वों को उनके कुकर्मों के लिए कठोरतम सजा दिलवानी चाहिए। कहा कि वहां हिंदू का अस्तित्व खतरे में पड़ चुका है। कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी है। तृणमूल के असामाजिक तत्व व जिहादी गुंडो के नियंत्रण व निर्देश पर ही प्रशासन काम करने के लिए विवश है। अतः वहां अविलंब राष्ट्रपति शासन लगाकर हिंसा की जांच एनआईए के द्वारा कराए तथा दोषियों को अविलंब दंडित किया जाए। इस अवसर पर संघ के विभाग प्रचारक अजीत विभाग अध्यक्ष उदयराज मंत्री समर बहादुर सिंह, विभाग संगठन मंत्री सत्येंद्र  जौनपुर जिलाध्यक्ष विमल सिंह मछलीशहर जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्रा, जिला प्रचारक रजत प्रचार प्रमुख सुनील जिला मंत्री द्वय सुनील महेंद्र प्रताप आदि मौजूद थे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534