केराकत, जौनपुर। जौनपुर-केराकत मार्ग पर स्थित देवकली बाजार गुरुवार को उस समय जलने से बच गयी, जब लबे रोड अंडरग्राउंड बिछाई गई अडानी गैस पाइप जेसीबी मशीन से खुदाई करते समय फट गयी और गैस निकलकर धुएं के शक्ल में 15 फिट उंचाई तक उड़ने लगी जिसको लेकर बाजारवासी दहशत में आकर इधर-उधर भागने लगे। बताते हैं कि प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव शर्मा और कंपनी के अधिकारियों के देखरेख में देवकली बाजार स्थित कम्पोजिट विद्यालय के समीप बिछाई गयी अडानी गैस पाइप से पूर्वी दिशा की पाइप को जोड़ने के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई करवायी जा रही थी कि लापरवाही के चलते गैस पाइप फट गयी जिसके चलते बहुत ही तीव्र गति गैस का रिसाव होने लगा। लगभग 15 फिट ऊंचाई तक गैस उड़ने लगी जिसको देखते ही सभी दुकानदार व नागरिक बेतहाशा भागने लगे। इस भगदड़ में कुछ लोग गिरते-गिरते बच गये। इसी दौरान समीप के कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने भयंकर स्थिति भांपते हुए तत्काल छुट्टी कर दिया। सभी बच्चे व शिक्षक भी जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए लेकिन थोड़े ही देर में अडानी कंपनी के कर्मचारी पहुंच कर डैमेज कन्ट्रोल में जुट गये। तब कहीं जाकर स्थिति पर नियंत्रण हो पायी।
इसे भी देखें | Jaunpur News : माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि