Jaunpur News : माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Tribute paid to the martyrs of Pahalgam terror attack at Mount Litera Zee School
जौनपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए अमानवीय आतंकी हमले ने पूरे देश को गहरे शोक में डाल दिया है। इस नृशंस हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिससे हर भारतीय का हृदय व्यथित है। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में बुधवार को एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें सभी छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने देश की एकता, अखंडता और शांति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। बच्चों को मानवता, अहिंसा और सद्भाव का महत्व समझाया गया, ताकि वे भविष्य में एक ज़िम्मेदार और संवेदनशील नागरिक बन सकें। विद्यालय परिवार इस दुखद घड़ी में शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ा है और घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है। हिंसा को कभी उत्तर नहीं बनाया जा सकता — हमारी सबसे बड़ी शक्ति, हमारी एकता और शांति है।


इसे भी देखें | Jaunpur News :  बिना मान्यता प्राप्त संचालित विद्यालय छात्रों के भविष्य के साथ कर रहे खिलवाड़ : रमेश सिंह


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534