जौनपुर। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय/सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशांत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के एक्शन प्लान वर्ष 2025-2026 के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल वर्मा के निर्देशन में ‘विश्व अर्थ दिवस’ के विषय पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय/सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशांत सिंह की देख-रेख में होली चाइल्ड रूहट्टा उमरपुर में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ।
इसे भी देखें | Jaunpur News : बुजुर्गों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं: वैभव
शिविर को सम्बोधित करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय/सचिव पूर्णकालिक जिला प्राधिकरण ने बताया कि पृथ्वी दिवस एक वार्षिक आयोजन है जिसे 22 अप्रैल को दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए आयोजित किया जाता है। इसकी स्थापना अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने 1970 में एक पर्यावरण शिक्षा के रूप की थी। अब इसे 192 से अधिक देशों में प्रति वर्ष मनाया जाता है। पृथ्वी दिवस का महत्व इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन हमें ग्लोबल वार्मिग के बारे में पर्यावरणविदों के माध्यम से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव का पता चलता है। पृथ्वी दिवस जीवन संपदा को बचाने व पर्यावरण को ठीक रखने के बारे में जागरूक करता है। जनसंख्या वृद्धि ने प्राकृतिक संसाधनों पर अनावश्यक बोझ डाला है। संसाधनों के सही इस्तेमाल के लिए पृथ्वी दिवस जैसे कार्यक्रमों का महत्व बढ़ गया है।
तहसीलदार सदर सौरभ कुमार ने बताया कि हर साल 22 अप्रैल के दिन पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। इसे पृथ्वी दिवस के नाम से भी माना जाता है। पृथ्वी दिवस मनाने का मकसद पर्यावरण संरक्षण की तरफ सभी का ध्यान खींचना और यह कोशिश करना है कि सभी पृथ्वी को खुशहाल बनाये रखने में योगदान दें। साथ ही केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करायी गयी।
डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल डा0 दिलीप सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि आप अपने जम्म दिवस पर कम से कम एक पौधा लगायें जिससे वातावरण सुरक्षित रहे। पृथ्वी को बचाने के लिए अन्य साधनों के बारे में भी बच्चों को जागरूक किया। पैनल लॉयर देवेन्द्र यादव ने राज्य प्राधिकरण लखनऊ एवं राष्ट्रीय प्राधिकरण द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की समस्त योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया। कार्यक्रम का संचालन प्रबन्धक अशोक रघुवंशी ने किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य नीलम सिंह, एडवोकेट मनोज वर्मा, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल अनुराग चौधरी, पीएलवी शिवशंकर सिंह, सुनील कुमार सहित तमाम छात्र/छात्रायें, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।