बिना मान्यता प्राप्त संचालित विद्यालयों के संचालन पर रोक लगाने की मांग
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट जौनपुर का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह के नेतृत्व में जनपद में बिना मान्यता प्राप्त संचालित विद्यालयों के संचालन पर रोक लगाए जाने के सम्बन्ध में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह ने बताया कि विद्यालय संचालन के लिए शासन स्तर से मानकों की विधिवत जांचोपरान्त मान्यता प्रदान की जाती है तथा चयन आयोग एवं विद्यालय प्रशासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए योग्य शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है। बिना मान्यताप्राप्त विद्यालयों में मानकों की अनदेखी करते हुए अप्रशिक्षित शिक्षकों को अल्पवेतन पर रख लिया जाता है।
अभिभावकों को प्रभावित करके छात्रों का पंजीयन कराके उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसके फल स्वरूप विधिवत मान्यताप्राप्त और वित्तपोषित विद्यालयों में छात्र संख्या घटती जा रही है जो सर्वथा अनुचित है। प्रदेश मंत्री एवं प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव एवं जिलाध्यक्ष तेरस यादव ने भीषण लू और तपन पर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विद्यालय अवधि को कम करने का आग्रह किया। जिलाधिकारी ने संगठन को आश्वस्त किया कि दोनों समस्याओं का समाधान अविलम्ब हो जायेगा। प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष बद्रीनाथ सिंह, विद्यागोपाल मिश्र सहित अन्य शिक्षक सम्मिलित रहे।