Jaunpur Samachar : स्कूल चलो अभियान रैली का शुभारंभ, मंत्री ने दिखायी हरी झण्डी

School Chalo Abhiyan rally started, minister flagged off

जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के परिसर में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय रैली का उद्घाटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार गिरीश चंद्र यादव, विधायक मड़ियाहूं आरके पटेल, चेयरमैन नगरपालिका जौनपुर श्रीमती मनोरमा मौर्या, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र एवं मुख्य विकास अधिकारी साई सीलम तेजा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया।

इसे भी देखें Jaunpur Samachar :  संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान के तहत निकाली गई प्रभातफेरी

मुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार द्वारा स्कूल चलो अभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सभी के द्वारा देखा गया, जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा स्कूलों में नामांकन और उपस्थिति बढ़ाने हेतु सभी को प्रोत्साहित किया गया। अतिथियों द्वारा 25 बच्चों को पुस्तक वितरण के पश्चात स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत नगर पालिका परिसर से जनपद स्तरीय रैली को मंत्री ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जो कि अटाला मस्जिद, शाही किला मार्ग व चहारसू चौराहा मार्ग से होकर पुनः नगर पालिका परिषद जौनपुर के परिसर में समाप्त हुई। राज्यमंत्री ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा सभी के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी से अपील किया कि स्कूल चलो अभियान में अपनी सहभागिता अवश्य प्रदान करें। राज्यमंत्री ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दिया और प्रतिदिन विद्यालय जाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शासन के द्वारा परिषदीय विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ कायाकल्प किया गया है। बेसिक शिक्षा के विद्यालयों मे कायाकल्प हो जाने से बच्चों की उपस्थिति बढ़ी है। विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे शासन की मंशानुरूप सभी बच्चें शिक्षित हो।

इसी प्रकार विधायक मड़ियाहूं, एलएलसी बृजेश सिंह प्रिन्सु, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, जिलाध्यक्ष मछलीशहर अजय सिंह, सहित अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधिगणों ने अपने उदबोधन में बच्चों को अपना मार्गदर्शन दिया। जिलाधिकारी ने सभी से अपील की कि इस बार जनपद जौनपुर नामांकन महाभियान में प्रथम स्थान पर हो इसके लिए एक भी बच्चा नामांकन से वंचित न होने पाए। कार्यक्रम के आयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्रम देकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया तथा स्कूल चलो अभियान तथा शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि स्कूल चलो अभियान दो चरणों में किया जाना है- प्रथम चरण 01 अप्रैल, 2025 से 15 अप्रैल, 2025 तक तथा द्वितीय चरण 01 जुलाई, 2025 से 15 जुलाई, 2025 तक चलाया जाना है, जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाध्यापक, अध्यापक, अनुदेशक एवं शिक्षामित्र अपने विद्यालय के सेवित क्षेत्र, मजरे, बस्ती एवं ईट भठ्ठों पर जाकर नामांकन अभियान चलायेंगे। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के सभी सदस्य समस्त डीसी, समस्त एसआरजी, समस्त एआरपी व अन्य सभी उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534