Jaunpur News : वीसी ने तिरंगा यात्रा में शामिल विद्यार्थियों को किया सम्मानित

VC honored the students involved in Tiranga Yatra

निकाली थी 150 किमी की तिरंगा साइकिल यात्रा

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की 24  से 26 मार्च तक आयोजित तीन दिवसीय तिरंगा साइकिल यात्रा में शामिल विद्यार्थियों और सहयोग करने वालों को शनिवार को कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कुलपति प्रो वंदना सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों ने तिरंगा साइकिल यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा कर देश भक्ति, एकता और आत्मबल का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह यात्रा आपके जीवन में राष्ट्र प्रेम की भावना को और प्रबल करेंगी। उन्होंने कहा कि जीवन में देश के तिरंगे से ऊर्जा लेते रहे।

इसे भी देखें | Jaunpur News :  मौके पर जाकर करें शिकायतों का निस्तारण : डीएम

परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह एवं प्रो मानस पांडे ने भी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। नोडल अधिकारी प्रो राकेश कुमार यादव ने यात्रा के विविध पक्षों पर प्रकाश डाला। सहायक नोडल अधिकारी डॉ. अनुराग मिश्र ने साइकिल यात्रा दल में सम्मिलित छात्रों को बधाई दी। साइकिल यात्रा में 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिन्होंने जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों से होते हुए शहीद स्थलों पर पहुंचकर उन्हें नमन किया। इसके साथ ही शहीदों के परिजनों से मिलकर उन्हें विश्वविद्यालय का मान-पत्र, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया। समाज को नशा मुक्ति और दहेज मुक्ति के लिए संदेश दिया। विद्यार्थियों ने यात्रा के दौरान अपने अनुभवों को भी साझा किया। इस अवसर पर प्रो सुरेश कुमार पाठक, शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ. शैलेन्द्र यादव, डॉ. मीताराम पाल, डॉ. पूनम यादव, अजय कुमार, डॉ. हेमंत यादव, डॉ. पुनीत सिंह, राजपाल यादव, सत्यलाल यादव, डॉ अंजनी कुमार मिश्र आदि  उपस्थित रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534