Jaunpur News : विद्यालय की चहार दीवारी से सटाकर बनाया गया चैम्बर

A chamber built adjacent to the boundary wall of the school
जौनपुर। देवकली प्रधान प्रतिनिधि कमलेश यादव ने कहा कि विद्यालय की रसोईयां दीवार के समीप गैस बिछाई गयी है। बुधवार को दिन में सवा 12 बजे बिछाई गयी पाइप के ऊपर प्रोजेक्ट मैनेजर शर्मा द्वारा जेसीबी मशीन से खुदाई कार्य करवाया जा रहा था। लापरवाही से गैस पाइप फट गयी और परिणाम स्वरूप गैस निकलकर हवा में उड़ने लगी। गनीमत रही कि उस समय कोई दुकानदार अपनी भट्ठी नहीं जलाया था नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता। कमलेश यादव ने बताया कि कम्पोजिट विद्यालय के मुख्य गेट पर गैस पाइप का चेम्बर बनाया गया, जिससे भयंकर हादसे की संभावना बनी रहती है।


इसे भी देखें | Jaunpur News : अडानी गैस पाइप फटने देवकली बाजार जलने से बची


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534