Jaunpur Samachar : चन्द्रघण्टा स्वरूप में भक्तों ने माता रानी का किया दर्शन—पूजन

Devotees worshipped Mata Rani in the form of Chandraghanta
माता रानी के जयकारों एवं घण्टे—घड़ियालों की गूंज से वातावरण हुआ भक्तिमय

चौकियां धाम, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मां शीतला चौकियां धाम में बासंतिक नवरात्रि के तीसरे दिन माता के चन्द्रघण्टा स्वरूप में भक्तों ने पूजन किया। नवरात्रि का तीसरा दिन मां चन्द्रघण्टा को समर्पित है। भागवत पुराण के अनुसार मां चन्द्रघण्टा का रूप अत्यन्त शान्त, सौम्य और ममतामयी है जो अपने भक्तों को सुख-समृद्धि और शांति प्रदान करती हैं। इस दिन विशेष पूजा करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। जीवन में खुशहाली आती है और सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ती है। पूजा के फलस्वरूप लोग आपको अधिक सम्मान देने लगते हैं। 

इसे भी देखें Jaunpur Live - Jaunpur का No. 1 Youtube Channel

मां चन्द्रघण्टा का यह रूप विशेष रूप से सरल और शान्ति से परिपूर्ण है। वे अपने भक्तों की समृद्धि में वृद्धि करने के लिए प्रसिद्ध हैं। मां चन्द्रघण्टा की पूजा से न केवल भौतिक सुख में वृद्धि होती है, बल्कि समाज में आपका प्रभाव भी बढ़ता है। माना जाता है कि पूरे मनोभाव से मां चन्द्रघण्टा की पूजा-आराधना की पूजा की जाए तो जातक की हर मनोकामना पूर्ण होती है। चन्द्रघण्टा की पूजा में खीर का भोग अर्पित करना उत्तम माना जाता है। मां को विशेष रूप से केसर की खीर बहुत पसंद है। इसके अलावा आप लौंग, इलायची, पंचमेवा और दूध से बनी मिठाइयां भी मां को भोग के रूप में अर्पित कर सकते हैं। भोग में मिसरी जरूर रखें। साथ ही पेड़ा भी चढ़ाया जाता है। शीतला चौकियां धाम में प्रातःकाल 4 बजे मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात माता रानी का भव्य श्रृंगार करके मन्दिर पुजारी जय नारायण पंडा ने आरती-पूजन किया। मन्दिर खुलने के पूर्व ब्रम्ह मुहूर्त से ही माता रानी के दर्शन के लिये भक्तों की लम्बी कतार लगी रही। दुर्गा सप्तशती पाठ, वैदिक मंत्रोच्चारण, हवन पूजन माता रानी के जयकारों एवं घण्टों की गूंज से सारा वातावरण मनमोहक भक्तिमय हो गया। कतार में खड़े दर्शनार्थी बारी-बारी से दर्शन-पूजन करते हुये नजर आये। वहीं पूर्वांचल के कोने-कोने से आये श्रद्धालु मुंडन संस्कार, कढ़ाही, पूजन आदि करके परिवार समेत मां के चरणों में मत्था टेकते हुये सुख, शान्ति, समृद्धि, धन, यश, वैभव की कामना किये। नवरात्रि के तीसरे दिन भक्तों की भारी भीड़ दर्शन पूजन के लिये उमड़ी रही। धाम में दूर-दराज से आने वाले भक्तों का तांता लगा रहा। वहीं दर्शन-पूजन करने के पश्चात् दर्शनार्थी पवित्र कुण्ड के बगल में स्थित काल भैरव नाथ एवं मां काली मंदिर में दर्शन-पूजन करते हुये नजर आये। सुरक्षा की दृष्टि से मन्दिर परिसर में चौकियां चौकी प्रभारी ईश चन्द्र यादव अपने सहयोगी, पुलिस, पीएसी बल के साथ मौजूद रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534