Jaunpur Samachar : स्पोर्ट्स कालेज में दाखिला के लिये प्रवेश आवेदन प्रक्रिया शुरू

Admission application process for admission in sports college begins
जौनपुर। जिला क्रीडा अधिकारी चन्दन सिंह ने बताया कि उ0प्र0 स्पोर्ट्स कालेजेज सोसायटी लखनऊ के अधीन संचालित गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर एवं मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स कालेज सैफई में सत्र 2025-26 में रिक्त कुल 275 संभावित सीटों को भरे जाने हेतु कक्षा 6, 7, 8 एवं 9 में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन हेतु प्रकाशित किया गया है। उक्त कालेजों में प्रवेश हेतु वाराणसी मण्डल के जनपदों की प्रारम्भिक चयन परीक्षा डॉ0 भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर वाराणसी में 19 से 21 अप्रैल तक प्रातः 7 बजे से एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबाल, कबड्डी एवं तैराकी (केवल बालग वर्ग), हॉकी, जिम्नास्टिक, कुश्ती, वॉलीबाल एवं बैडमिन्टन (बालक एवं बालिका वर्ग) एवं जूडो (केवल बालिका वर्ग) खेलों में आयोजित की जायेगी।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होता : रमेश चंद्र मिश्र

उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स कालेज में कक्षा 6, 7, 8 एवं 9 में प्रवेश के लिए आवेदन करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी कालेज की वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये लिंक अथवा वेबसाइट पर क्लिक करके निर्धारित प्रारूप को भरकर एवं आवेदन शुल्क रू0 200 जमा कर आवेदन कर सकता है। आवेदन फार्म में यूडाइस पोर्टल द्वारा निर्गत अभ्यर्थी का पेन नम्बर (परमानेन्ट एजूकेशन नम्बर) अनिवार्य रूप से भरा जायेगा। बिना पेन नम्बर के आवेदन नहीं कर सकता है।

अभ्यर्थी की आयु की गणना 1 अप्रैल 2025 से की जायेगी। अभ्यर्थी के शैक्षिक रिकार्ड का परीक्षण यूडाइस प्लस पोर्टल पर उसके पेन नम्बर के आधार पर किया जायेगा।

कक्षावार आवेदन हेतु आयु सीमा का विवरण इस प्रकार है- कक्षा 6 के लिए आयु वर्ग 9 से 12 वर्ष अर्थात जन्मतिथि 1 अप्रैल 2013 से 31 मार्च 2016, कक्षा 7 के लिए आयु वर्ग 10 से 13 वर्ष अर्थात जन्मतिथि 1 मार्च 2012 से 31 मार्च 2015, कक्षा 8 के लिए आयु वर्ग 11 से 14 वर्ष अर्थात जन्मतिथि 1 अप्रैल 2011 से 31 मार्च 2014 तथा कक्षा 9 के लिए आयु वर्ग 12 से 15 वर्ष अर्थात जन्मतिथि 1 अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2013 के मध्य होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय जौनपुर अथवा क्षेत्रीय खेल कार्यालय वाराणसी से सम्पर्क किया जा सकता है।



Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534


Previous Post Next Post