इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होता : रमेश चंद्र मिश्र
उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स कालेज में कक्षा 6, 7, 8 एवं 9 में प्रवेश के लिए आवेदन करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी कालेज की वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये लिंक अथवा वेबसाइट पर क्लिक करके निर्धारित प्रारूप को भरकर एवं आवेदन शुल्क रू0 200 जमा कर आवेदन कर सकता है। आवेदन फार्म में यूडाइस पोर्टल द्वारा निर्गत अभ्यर्थी का पेन नम्बर (परमानेन्ट एजूकेशन नम्बर) अनिवार्य रूप से भरा जायेगा। बिना पेन नम्बर के आवेदन नहीं कर सकता है।
अभ्यर्थी की आयु की गणना 1 अप्रैल 2025 से की जायेगी। अभ्यर्थी के शैक्षिक रिकार्ड का परीक्षण यूडाइस प्लस पोर्टल पर उसके पेन नम्बर के आधार पर किया जायेगा।
कक्षावार आवेदन हेतु आयु सीमा का विवरण इस प्रकार है- कक्षा 6 के लिए आयु वर्ग 9 से 12 वर्ष अर्थात जन्मतिथि 1 अप्रैल 2013 से 31 मार्च 2016, कक्षा 7 के लिए आयु वर्ग 10 से 13 वर्ष अर्थात जन्मतिथि 1 मार्च 2012 से 31 मार्च 2015, कक्षा 8 के लिए आयु वर्ग 11 से 14 वर्ष अर्थात जन्मतिथि 1 अप्रैल 2011 से 31 मार्च 2014 तथा कक्षा 9 के लिए आयु वर्ग 12 से 15 वर्ष अर्थात जन्मतिथि 1 अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2013 के मध्य होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय जौनपुर अथवा क्षेत्रीय खेल कार्यालय वाराणसी से सम्पर्क किया जा सकता है।