गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्कूल चलो अभियान के तहत धर्मापुर ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कबीरुद्दीनपुर में बुधवार को जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय के द्वारा विद्यालय परिसर में स्थापित स्मार्ट क्लास का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। नये सत्र के लिए सभी कक्षाओं के बच्चों को विधायक के द्वारा पुस्तकें भी वितरित किया गया।
इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : नवीन फाइन आर्ट कोचिंग का हुआ उद्घाटन
इसी क्रम में कक्षा 8 के बच्चों का विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी शिक्षकों के द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। विधायक के द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए बताया गया कि मनुष्य जीवन की सतत् उन्नति में शिक्षा का सबसे अधिक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है इसलिए हर बच्चों और अभिभावकों को शिक्षा को अपनी पहली प्राथमिकता में रखनी चाहिए। खंड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर राजेश कुमार वैश्य के द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए बताया गया कि आप सभी के जीवन में परिस्थितियां कितनी ही अनुकूल क्यों न आये कभी भी शिक्षा से विमुख मत होने दीजिएगा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अचल हरिमूर्ति ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महेंद्र कुमार यादव, पद्माकर राय, विजय कुमार, गोमती, आनन्द कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।