Jaunpur Samachar : भविष्य में इंटर्नशिप व प्लेसमेंट के नए रास्ते मिलेंगे- कुलपति

New avenues for internship and placement will be available in future- Vice Chancellor


सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गुरुवार को कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने 25 मार्च को आयोजित होने वाले कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव 2025 “इमर्जिंग ट्रेंड्स इन कॉर्पोरेट लैंडस्केप” का पोस्टर जारी किया। विश्वविद्यालय के सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा इंस्टिट्यूट इंडस्ट्री इंटरफ़ेस कार्यक्रम के अंतर्गत कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। कॉन्क्लेव में विभिन्न उद्योगों के अनुभवी विशेषज्ञ अपने अनुभव, ज्ञान और भविष्य की संभावनाओं पर विद्यार्थियों से चर्चा करेंगे। विश्वविद्यालय इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा हुआ है। इसमें भारत के अलग-अलग उद्योग जगत के उच्च पदस्थ उद्योग अधिकारी सम्मिलित होंगे।

इस मौके पर कुलपति ने कहा कि छात्रों को कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखकर आयोजित किया जा रहा है। विद्यार्थियों के मन में अध्ययन के दौरान कॉर्पोरेट सेक्टर के बहुत से प्रश्न होते है जिसका भी उन्हें यहाँ समाधान मिलेगा। यह उनके करियर निर्माण में सहायक होगा और आने वाले समय में इंटर्नशिप व प्लेसमेंट के नए रास्ते मिलेंगे। उन्होंने कहा कि कॉन्क्लेव के दौरान होने वाले व्याख्यान और पैनल चर्चा विद्यार्थियों को किताबों से परे वास्तविक व्यावसायिक समस्याओं के प्रति दृष्टिकोण विकसित करने में निश्चित तौर पर मदद करेगा। कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव के माध्यम से विश्वविद्यालयों और उद्योग के मध्य एक सम्बन्ध विकसित होते हैं जो भविष्य में संयुक्त शोध और औद्योगिक प्रशिक्षण की संभावनाओं को बढ़ाते है। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कॉन्क्लेव की तैयारियों के लिए समिति के सदस्यों से विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि यह कॉन्क्लेव विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा। साथ ही विद्यार्थियों के सक्रिय सहभागिता पर जोर दिया।

सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के समन्वयक प्रो. अविनाश डी. पाथर्डीकर ने बताया कि एक दिवसीय कार्यक्रम कुल दो चरणों में होगा। प्रथम चरण में उद्घाटन सत्र के बाद एक प्लेनरी सेशन होगा जिसमें सभी छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। दूसरे चरण में चार प्लेनरी सेशन समानांतर रूप से संगोष्ठी भवन, आर्यभट्ट सभागार, विश्वेश्वरैया सभागार तथा इन्क्यूबेशन केंद्र में विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर वित्त अधिकारी पूर्णेंदु शुक्ल, परीक्षा नियंत्रक विनोद सिंह, प्रो. मानस पाण्डेय, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. गिरधर मिश्र, डॉ. सुशील कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534