Jaunpur Samachar : दो साल बाद गिरफ्तार हुआ पुलिस को चकमा देकर भागा युवक

The young man who escaped by dodging the police was arrested after two years
खुटहन, जौनपुर। तिलवारी गांव स्थित एक बंद पड़े ढाबे पर चोरी की योजना बनाते समय पुलिस की घेराबंदी तोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर भागे आरोपितों में एक को घटना के दो वर्षों बाद पुलिस ने पिलकिछा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। उस समय पुलिस पांच आरोपितों में तीन को गिरफ्तार कर पायी थी। उनके पास से तमंचा,चोरी का पांच मोबाइल,कटर आदि बरामद किया गया था।

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : मेंटरिंग भारत लखनऊ एवं ज्ञानस्थली फाउंडेशन द्वारा विश्व मौसम दिवस पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम ने बताया कि उक्त ढाबे पर नवंबर 2023 में पुलिस ने चोरी की योजना बनाते समय पांच आरोपितों में तीन को हिरासत में ले लिया था। दो आरोपित फरार चल रहे थे। इनकी धर पकड़ के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही थी। रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त मामले का वांछित बदलापुर थाना क्षेत्र के छंगापुर गांव निवासी  प्रकाश निषाद पिलकिछा तिराहे पर खड़ा है। वह कहीं भागने के फिराक में सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखा घेराबंदी कर उसे हिरासत में ले लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे चलान न्यायालय भेज दिया गया।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534