Jaunpur Samachar : पूर्व सैनिक के घर पहुंचकर थानाध्यक्ष ने घरवालों को दी धमकी

The station in-charge reached the house of the ex-soldier and threatened his family

जौनपुर के पूर्व सैनिकों ने डीएम से पीएम तक की शिकायत

जौनपुर। देश के दुश्मनों से लोहा लेने के लिये सीमा पर अपनी जान की बाजी लगाकर सुरक्षा में लगे जवानों को जहां पूरा देश सलाम करता है और हृदय से सम्मान करता है, वहीं अपने ही देश में कभी—कभी इन्हीं जवानों को इस तरह बेइज्जत किया जाता है जैसे वह फौजी नहीं, बल्कि बहुत बड़े अपराधी हैं। इसी तरह का एक मामला जनपद के धर्मापुर क्षेत्र में देखने को मिला है जहां पुलिसकर्मियों द्वारा एक भूतपूर्व सैनिक के घर पहुंचकर उनकी अनुपस्थिति में बूढ़ी मां एवं छोटे बच्चों के सामने हर उस शब्द से नवाजा गया जो किसी बड़े अपराधी के साथ सुनने एवं देखने को मिलता है।

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : सरसों काटने गई किशोरी के साथ दिनदहाड़े दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि धर्मापुर विकास खण्ड क्षेत्र के पौना गांव निवासी दिनेश यादव देश के विभिन्न सीमाओं पर सेवा के बाद अवकाश ग्रहण करके इस समय घर पर बूढ़ी मां, पत्नी एवं बच्चों के साथ रहकर सामाजिक सरोकारों से लगे रहते हैं। बीते 18 मार्च की सायं पौने 6 बजे जफराबाद थाने के प्रभारी जय प्रकाश यादव एवं उपनिरीक्षक संजय कुमार अपने साथ कई पुलिसकर्मियों के साथ उनके घर उस समय पहुंचे जब वह किसी कार्य से जिला मुख्यालय आये थे।

सोशल मीडिया पर वायरल वाइस रिकार्डिंग के अनुसार निरीक्षक जय प्रकाश यादव एवं उपनिरीक्षक संजय कुमार साफ शब्दों में कह रहे हैं कि कहां गया...। कह देना कि मिल ले, अन्यथा....। मुर्गा बनाकर उड़ा दूंगा। जूता—जूता मारूंगा। इतना ही नहीं, ऐसे मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दूंगा कि कोई बचाने वाला.... नहीं मिलेगा। भूत बना दूंगा। थाने पर भेज देना, अन्यथा 8 माह तक देख नहीं पाओगी। इसके अलावा तमाम ऐसे शब्दों से नवाजा गया जो एक फौजी को कहना एकदम उचित नहीं था। फिलहाल उपरोक्त धमकी से फौजी की मां, छोटे बच्चों सहित पूरा परिवार सहम गया है जो दहशत में जी रहा है।

उपरोक्त पुलिसिया धमकी एवं बदतमीजी से आहत पूर्व सैनिक दिनेश यादव ने पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधिमण्डल के साथ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर लिखित शिकायत किया। साथ ही कहा कि उपरोक्त प्रकरण की वाइस रिकार्डिंग के अलावा अपने स्तर से जांच कराते हुये थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव सहित मौके पर गये सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाय।

इस बाबत पूछे जाने पर पूर्व सैनिक दिनेश यादव ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के अलावा महामहिम राष्ट्रपति भारत, प्रधानमंत्री भारत, रक्षा मंत्री भारत सरकार, रक्षा राज्यमंत्री भारत सरकार, थल सेना अध्यक्ष भारत, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन, पुलिस महानिदेशक लखनऊ, पुलिस उपमहानिदेशक वाराणसी, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भेजकर उपरोक्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया गया है।

भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति जौनपुर के बैनर तले उपरोक्त लोगों से शिकायत करने के दौरान जिलाध्यक्ष अनिल यादव, उपाध्यक्ष कमलेश यादव, उपाध्यक्ष सुबाष चन्द्र, उपाध्यक्ष हवलदार यादव, उपाध्यक्ष संतोष कुमार, उपाध्यक्ष आशीष कुमार, उपाध्यक्ष केके दुबे, महासचिव ओम प्रकाश राजभर, सचिव भुवनेश्वर मौर्य, पीड़ित पूर्व सैनिक दिनेश यादव सहित तमाम पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534