बिपिन श्रीमाली
चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम मन्दिर के बगल में स्थित तालाब की सफाई कार्य नगर पालिका सफ़ाई कर्मियों द्वारा शुरू हो गया है। दर्जनों सफाई कर्मी तालाब की सफाई में जुटे हुए हैं। पहले पम्प द्वारा तालाब के पानी क़ो निकालकर सफाई बड़े पैमाने पर की जा रही है। इसके पहले सफाई न होने से पानी काफ़ी गंदा हो गया था। कूड़े कचरे का ढेर लगा हुआ था। गन्दा पानी भी तालाब में जा रहा था।
युद्ध स्तर पर हो रही सफाई
अब तालाब की सफाई के लिए नगर पालिका ने कमर कस ली है। युद्ध स्तर पर सफाई कराया जा रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पवन कुमार का कहना है कि पूर्ण रूप से सफाई के बाद स्वच्छ जल भरवाया जायेगा। गुरुवार को दर्जनों सफाईकर्मी तालाब के अंदर से कूड़ा कचरा सफाई करते रहे। व्यापक स्तर पर हो रही सफाई से आस-पास लोगों में कौतूहल बना रहा। फिलहाल आगामी चैत्र नवरात्रि क़ो देखते हुए सफाई महत्वपूर्ण मानी जा रही है। अधिशासी अधिकारी का कहना है कि तालाब की पूर्ण रूप से सफाई करवाया जा रहा है। इसके बाद स्वच्छ जल भरा जायेगा।