Jaunpur Samachar : होली के दिन भट्ठा मजदूरों से मारपीट के आरोपी गिरफ्तार

The accused of assaulting kiln workers on Holi day has been arrested

इजहार हुसैन

जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के बैजाबाद स्थित भट्ठे के मजदूरों से होली के दिन मारपीट करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने बुधवार की देर शाम को गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात हो कि होली के दिन मजदूरों से हौज गांव के कुछ युवकों ने विवाद कर लिया। उन लोगों ने मजदूरों को मारा पीटा। उसमें महिलाओं सहित कई मजदूरों का सिर फट गया था। भट्टा प्रबंधक बृजेश चौहान ने तहरीर देकर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया था। 

इसे भी देखें Jaunpur Samachar :  थूकने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद, सात गिरफ्तार 

बुधवार की शाम को पुलिस ने आजाद चौहान, गुड्डू चौहान, पतालु चौहान निवासी हौज छावनी को गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों का चालान भेज दिया गया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534