Jaunpur Samachar : विश्वविद्यालयीय समागम गाजीपुर में सल्तनत बहादुर महाविद्यालय प्रथम स्थान पर रहा

Sultanat Bahadur College stood first in University Meet Ghazipur

बदलापुर, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबंधित रोवर्स-रेंजर्स का विश्वविद्यालयीय समागम-2025 कार्यक्रम राजकीय महिला पीजी कालेज, गाजीपुर में 20 मार्च 2025 को हुआ। सल्तनत बहादुर महाविद्यालय बदलापुर ने अपनी दोनों टीमों के साथ प्रतिभाग किया। पूरी प्रतियोगिता में इस महाविद्यालय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में सल्तनत बहादुर महाविद्यालय प्रथम स्थान पर रहा। रोवर्स-रेंजर्स प्रभारी डॉ. कर्मचन्द यादव एवं डॉ. रेखा मिश्रा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। 

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : लाइब्रेरी खुलने से छात्रों को मिलेगा अनुकूल शैक्षणिक माहौल- धनंजय सिंह

महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, प्रबंधक श्याम सिंह एवं प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह, पूर्व प्राचार्य प्रो. ब्रजेन्द्र सिंह, प्रो. धीरेन्द्र पटेल, कार्यालय अधीक्षक सुनील सिंह, राजुल सिंह, राघवेन्द्र सिंह, डॉ. उमेश सिंह, डॉ. पवन सिंह, डॉ. तिलक सिंह यादव, डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव सहित महाविद्यालय परिवार ने दोनों टीमों का उत्साहवर्धन करते हुए बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किया। विश्वविद्यालयीय समागम-2025 में पी.जी. कालेज गाजीपुर प्रथम एवं राजकीय महाविद्यालय गाजीपुर दूसरे स्थान पर विजेता रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534