Jaunpur Samachar : शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित हुए गौरीशंकर ग्लोबल स्कूल के छात्र

Students of Gaurishankar Global School honored with Academic Excellence Award
सुइथाकला, जौनपुर। गौरीशंकर ग्लोबल स्कूल अरसिया में अचीवर्स डे समारोह शनिवार को खुशी के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक सुधाकर मिश्र ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना हुई। प्रधानाचार्य देवेश चन्द्र जायसवाल ने सत्र 2024-25 के लिए शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त 100% उपस्थिति, सर्वोत्तम अनुशासन और खेलकूद में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों को उनके सराहनीय प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के टॉपर में कक्षा नर्सरी आदित्य यादव कक्षा 1 शुभी वर्मा, कक्षा 2 दिव्य प्रताप सिंह, कक्षा 3 दक्ष दूबे, कक्षा 4 काव्या सिंह, कक्षा 5 क्षितिज पाण्डेय, कक्षा 6 आर्या गुप्ता, कक्षा 7 सूर्य प्रकाश यादव, कक्षा 8 आरुषी सिंह को सम्मानित किया गया। संचालन अजय गुप्ता ने किया। आभार विद्यालय के संस्थापक भोले मिश्र ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों ने अपने बच्चों की उपलब्धियों पर खुशी ज़ाहिर किया।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534