Jaunpur Samachar : सतेन्द्र अध्यक्ष, संतोष सचिव और गणेश कोषाध्यक्ष निर्वाचित

Satendra was elected president, Santosh secretary and Ganesh treasurer


जौनपुर। भारत विकास परिषद शाखा जौनपुर के आगामी सत्र हेतु अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में प्रांतीय चुनाव अधिकारी संजय कुमार के दिशा निर्देश में नवीन दायित्वधारियों का चुनाव सर्वसम्मत्ति से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रांतीय चुनाव अधिकारी संजय कुमार, जिला समन्वयक लोकेश कुमार, अध्यक्ष दिलीप जायसवाल द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये दीप प्रज्वलित से हुई। तत्पश्चात वंदे मातरम् गीत के पश्चात चुनाव चयन प्रकिया प्रारंभ हुई।

प्रांतीय चुनाव अधिकारी संजय कुमार ने चयन प्रकिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। तत्पश्चात डॉ दिवाकर गुप्ता ने अध्यक्ष पद के लिए सतेंद्र अग्रहरी का नाम प्रस्तावित किया जिसे शरद साहू एवं अतुल सिंह ने अनुमोदित किया। सचिव पद हेतु संजय साहू ने संतोष अग्रहरी का नाम प्रस्तावित किया जिसे विकास गुप्ता एवं ध्रुव जायसवाल ने अनुमोदित किया। कोषाध्यक्ष पद हेतु प्रभात भाटिया ने गणेश साहू का नाम प्रस्तावित किया जिसे राजेंद्र निगम एवं प्रदीप जायसवाल ने अनुमोदित किया। चुनाव अधिकारी द्वारा सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।

संस्थाध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने नवीन दायित्वधारी अध्यक्ष सतेन्द्र अग्रहरि, सचिव संतोष अग्रहरि एवं कोषाध्यक्ष गणेश साहू को बधाई देते हुए कहा कि नये सत्र में भी परिषद द्वारा किये जा रहे 5 सूत्रीय कार्य निर्बाध गति चलता रहेगा। जिला समन्वयक लोकेश कुमार ने नवीन दायित्वधारियों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाला सत्र संघ की स्थापना का शताब्दी वर्ष है जिसमें परिषद द्वारा भी कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष विक्रम गुप्ता, भृगुनाथ पाठक, शिव कुमार गुप्ता, शरद साहू, ऋषि श्रीवास्तव, सर्वेश जायसवाल, दीपक केशरी, राजीव श्रीवास्तव, आशुतोष पाठक, सुनील जायसवाल, डॉ प्रेम कुमार संतोषी, डॉ विजय प्रताप गुप्ता सहित संस्था के तमाम सदस्य उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534