Jaunpur Samachar : आदर्श प्रधानाध्यापिका किरन सिंह का समरस फाउंडेशन ने किया सम्मान

Samaras Foundation honored ideal headmistress Kiran Singh

जौनपुर। मुंबई की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा कल शाम को बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित मयंदीपुर गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में 34 वर्षों की सराहनीय शैक्षणिक सेवा करने वाली पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय, मयंदीपुर की आदर्श प्रधानाध्यापिका श्रीमती किरन सिंह का सम्मान किया गया। 

इसे भी देखें Jaunpur Samachar :  2 बाइक सवार युवकों की डंपर से टकराने से मौत 

एक अप्रैल से सेवानिवृत हो रही किरन सिंह के मार्गदर्शन में सैकड़ो बच्चों ने जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में गांव का नाम रोशन किया। विद्यालय भवन से लेकर पूरा परिसर पूरी तरह से सजाया गया है। अत्याधुनिक शिक्षण व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। समरस फाउंडेशन के महासचिव तथा वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने संस्था की तरफ से उनका सम्मान कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर किरन सिंह के पति तथा मुंबई महानगरपालिका स्कूल से सेवानिवृत राजेंद्र सिंह, उद्योगपति हरेंद्र सिंह, एसपी सिंह, एसपी तिवारी, पूर्व प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह, समाजसेवी पारसनाथ सिंह, पत्रकार प्रमोद पांडे,समाजसेवी सुरेश तिवारी, एडवोकेट शिवनारायण सिंह, अपरबल सिंह, तिलकधारी सिंह, दरोगा सिंह, वीरेंद्र सिंह, किरन सिंह के सुपुत्र तथा बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर कार्यरत देवेश कुमार सिंह, डब्लू दुबे समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

बीएमसी स्कूलों से जुड़े अनेक शिक्षकों ने भी किरन सिंह को शुभकामनाएं दी हैं। पूर्व उप शिक्षण अधिकारी अशोक मिश्रा, पूर्व विभाग निरीक्षक रामब्रिज सिंह, आचार्य गुलाबधर पांडे, सुनील सिंह, चंद्रभान सिंह, अमर बहादुर सिंह

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534