Jaunpur Samachar : बच्चों को सद्भावना क्लब ने कराया भोजन

Sadbhavna Club provided food to the children

ईश्वर के रूप होते हैं बच्चे: डा. बरनवाल

जौनपुर। बच्चे मन के सच्चे होते हैं एवं बच्चे ही ईश्वर का रूप होते हैं, उन्हें शिक्षित व संस्कारित बनाना सभी का दायित्व है। यह उदगार सद्भावना क्लब जौनपुर द्वारा डायट परिसर में संचालित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को भोजन वितरण कार्यक्रम में क्लब के संस्थापक सदस्य/पूर्व अध्यक्ष डा. एम.पी. बरनवाल ने व्यक्त किया। 

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : सम्पादक की माता एवं पत्रकार के छोटे भाई के निधन पर शोकसभा

इसी क्रम में पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कि समाज के अन्तिम पायदान पर रहने वाले इन बच्चों को स्वादिष्ट भोजन कराना व स्नेह प्रदान करना बहुत ही पुनीत कार्य है। क्लब अध्यक्ष मो. रजा खान ने कहा कि संस्था 'मानव जाति एक है' की विचारधारा के तहत समाज के उन्नति के लिए कार्य करती है। हिन्दी क्लब ने डायट परिसर में संचालित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पूड़ी, सब्जी और खीर का भोजन‌ कराया। साथ ही उनबीच कुछ समय व्यतीत करके उन्हें अपनत्व का बोध कराते हुए उनका मनोबल भी बढ़ाया। पूर्व अध्यक्ष श्रवण साहू व निवर्तमान अध्यक्ष हफीज शाह ने बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडल की प्रशंसा किया तो अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान ने बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यापिका श्रेया श्रीवास्तव, पूनम सिंह, मंजू सिंह का विशेष सहयोग रहा। कोषाध्यक्ष विवेकानन्द मौर्या, अतीत मौर्या, असगर मेंहदी खान, राहुल साहू व मीरा बरनवाल ने बच्चों को अपने हाथों से भोजन परोस करके सुखद अनुभूति महसूस किया। अन्त में डा. बरनवाल के पौत्र स्पर्श बरनवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534