Jaunpur Samachar : प्रधानाध्यापिका के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह में भावुक हुए लोग

People became emotional during the farewell ceremony of the headmistress on her retirement
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के भाऊपुर कंपोजिट जूनियर हाईस्कूल की प्राधानाध्यापिका गीता मिश्रा शनिवार को सेवानिवृत हो गयीं। विद्यालय परिवार की तरफ से उनका विदाई एवं सम्मान समारोह हुआ जहां मुख्य अतिथि रूद्रसेन सिंह एआरपी व विशिष्ट अतिथि विनय वर्मा रहे।

इसे भी देखें  Jaunpur Samachar : डीएम ने पहलवानी के बल पर रोशन किया पिता का नाम 

इस मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित अनेक गणमान्य लोगों ने गीता मिश्रा के 33 वर्षों के लंबे कार्यकाल की सराहना कते हुये उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि रूद्रसेन सिंह ने कहा कि गीता जी ने प्रधानाचार्या के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए दूसरे सहकर्मियों के लिए एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है। प्रधानाचार्य मथुरा प्रसाद इंटर कॉलेज हरदेव मिश्रा ने मार्मिक गीत प्रस्तुत करके माहौल को भावपूर्ण बना दिया।

विशिष्ट अतिथि विनय वर्मा ने गीता मिश्रा के विद्यालय के प्रति समर्पण और उनके कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य चंद्रदेव मिश्रा ने भी उनके अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर शोभनाथ यादव (एनपीआरसी), चन्दन सेठ, प्रतिभा श्रीवास्तव, चन्द्रदेव मिश्र, गणेश मिश्र, अंजू रानी, निशी कुमारी, शिवम मिश्रा, वीनू शुक्ला, उषा मिश्रा, ऋचा मिश्रा, दीक्षा मिश्रा, राजकुमार सरोज (ग्राम प्रधान), हिमान्शु मिश्रा, दीपम मिश्रा, गौरांग मिश्रा सहित छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरुण सिंह ने किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534