Jaunpur Samachar : लाइब्रेरी खुलने से छात्रों को मिलेगा अनुकूल शैक्षणिक माहौल- धनंजय सिंह

Opening of library will provide conducive educational environment to students- Dhananjay Singh
 जौनपुर। पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि हिंदी भवन में लर्निंग वाइव्स लाइब्रेरी खुलने से छात्रों को अनुकूल शैक्षणिक माहौल मिलेगा। उन्होंने डिजिटल लाइब्रेरी खुलने तथा बच्चों की सेल्फ स्टडी के लिए की गई बेहतर व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने आगे कहा कि अगर अनुकूल शैक्षणिक माहौल मिले और बच्चे ईमानदारी से मेहनत करें तो जीवन में हर लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। वह बतौर मुख्य अतिथि हिन्दी भवन में लर्निंग वाइव्स लाइब्रेरी उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

इसे भी देखें Jaunpur Samachar :  मीरमस्त से निकला कदीम अलम और ताबूत का जुलूस

उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े शहरों की तरह जौनपुर में भी डिजिटल लाइब्रेरी का खुलना शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता को दर्शाता है। इससे बच्चों को अपनी पढ़ाई करने के साथ हीं शैक्षणिक चर्चा का भी मौका मिलेगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू और शिक्षाविद् डॉ. ब्रजेश कुमार यदुवंशी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी बांकेलाल यादव ने किया। आये हुए अतिथियों का आभार तिलकधारी पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष मनीष यादव ने किया। लाइब्रेरी के निदेशक आशीष यादव सोनू ने बताया कि छात्र-छात्राओं के लिए वाई-फाई सुविधा से लैस इस लाइब्रेरी को पूरी तरह आधुनिक बनाया गया है। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में शिक्षक, छात्र, समाजसेवी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534