इसे भी देखें Jaunpur Samachar : हौसलबुलन्द चोरों ने एक ही रात में चार घरों को बनाया निशाना
नि:शुल्क इलाज पाकर लोगों ने राहत की सांस ली है। इसके पहले गांव में सुबह 10 बजे चिकित्सकों की टीम में स्वास्थ्य शिविर में पहुंची। यहां पर आये मरीजों की सबसे पहले चिकित्सकों ने निःशुल्क जांच शुरू किया।
जांच के दौरान आये मरीजों का सुगर, बल्ड पेशर श्वास, ब्लड, हार्ट आदि का चेकअप किया गया। इसके बाद मरीजों को चिकित्सकों ने निःशुल्क दवाओं का भी वितरण किया। शाम 4 बजे तक चले स्वास्थ्य शिविर में कुल दो सौ मरीजों के स्वास्थ्य की जांच व दवाओं का वितरण किया गया।
शिविर में फिजिशियन डॉ. अरविंद कुमार, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ मंजू मिश्रा, स्टॉप नर्स ज्योति पाल, साधना यादव, हेमंत यादव, गोविंद प्रजापति, किशन यादव, अल कैफ समेत अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।