जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 23 मार्च को शिवांश ब्लड बैंक निकट कुत्तुपुर तिराहा पर प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा। संयोजक/ब्लड डोनेशन मण्डल चेयरमैन ने कहा कि आपका एक यूनिट रक्तदान चार लोगों के जीवन बचाता है, इसलिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रक्तदान महादान कर पुण्य के भागी बनें और देश के वीर सपूतों को अपने ख़ूनदान से श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु अवश्य पधारें। टीबी मुक्त भारत अभियान मण्डल चेयरमैन सै मो मुस्तफा ने बताया कि संवेदना-2 के अन्तर्गत निफा द्वारा शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने एवं जागरूकता अभियान के तहत शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 94वें शहीदी दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान महाअभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत पूरे भारत में 1.5 लाख यूनिट करने का लक्ष्य है। अभियान में सहयोग के लिए लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन होगा जहां सभी रक्तदानियों से आग्रह है कि रक्तदान महादान, जीवनदान जैसे महानकार्य में बढ़—चढ़कर हिस्सा लें और रक्तदान करके वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि दें।
Tags
Jaunpur
jaunpur live
jaunpur news
jaunpur news channel
Jaunpur news live
Jaunpur news today live
Jaunpur Samachar
recent