Jaunpur Samachar : कसौधन वैश्य समाज ने मनाया होली मिलन, खूब उड़े गुलाल

Kasaudhan Vaishya community celebrated Holi, lots of gulal was thrown
जौनपुर। कसौधन वैश्य समाज जौनपुर द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह नगर के उर्दू बाजार स्थित गोसाई रामलीला मैदान पर हुआ जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि इन्द्रनन्दन सिंह सिटी मजिस्ट्रेट एवं विशिष्ट अतिथि मनोरमा मौर्य अध्यक्ष नगर पालिका जौनपुर एवं डा. राम सूरत मौर्य प्रतिनिधि रहे। 

इस भी देखें Jaunpur Samachar : यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रही परिवहन की बसें 

इस मौके पर उपस्थित लोगों ने महर्षि कश्यप जी के तस्वीर पर दीप प्रज्वलित करते हुये आरती करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद राजेन्द्र सिंह सहित उनकी टीम द्वारा होली गीत की प्रस्तुति पर उपस्थित लोग मंत्र—मुग्ध हो गये। राधा कृष्ण रासलीला, महादेव-पार्वती जी की झांकी तथा बरसाने की होली एवं फूलों के होली विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। साथ ही उपस्थित लोगों ने एक—दूसरे पर फूल फेंक करके फूलों की होली खेली। इसी क्रम में समाज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। रामलीला मैदान में धर्मशाला बनाने हेतु समाज के समस्त स्वजाति बंधुओं ने एक स्वर में कसौधन समाज धर्मशाला बनाने हेतु सहमति प्रकट किया। साथ ही अतिथियों ने धर्मशाला बनाने हेतु अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही। कसौधन समाज के होनहार बच्चों को मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही कसौधन समाज जौनपुर कार्यकारिणी ने संरक्षकों को सम्मानित किया। रचना गुप्ता, रंजना गुप्ता, राधा कसौधन को सिलाई मशीन देकर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शुभम कसौधन एवं डॉ. हर्षित कसौधन ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों का स्वागत पूर्व अध्यक्ष रवि कसौधन एवं अभिषेक कसौधन ने संयुक्त रूप से किया। लोगों का प्रति आभार वर्तमान अध्यक्ष दिनेश कसौधन ने किया। इस अवसर पर संरक्षक उमेश कसौधन, विनय कसौधन, विजय कसौधन, मनन  कसौधन, डॉ. श्रीराम कसौधन, जगदीश कसौधन, प्रहलाद कसौधन, मनीष कसौधन, संजय कसौधन, राजकुमार कसौधन, आलोक, संजीव कसौधन, हरिदर्शन कसौधन, आदर्श, गौरव, मुदित, मातेश्वर, योगेश, अमित, अंकुर, प्रिंस सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534