Jaunpur Samachar : खेतासराय में मानस कथा से पूर्व निकली कलशयात्रा

Kalashyatra started before Manas Katha in Khetasarai

खेतासराय, जौनपुर। नगर के गोलाबाजार में वासंतिक नवरात्र पर आयोजित रामचरित मानस कथा प्रारम्भ होने से पूर्व रविवार को कलश यात्रा निकाली गयी। ब्रह्मांड स्वरूप कलश को सिर धारण किए भारी संख्या में महिलाएं व युवतियां कलशयात्रा में शामिल हुई। कलश यात्रा का समापन आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। 

इसे भी देखें  Jaunpur Samachar : सम्मेलन को सफल बनाएं शिक्षक : रमेश सिंह

गोलाबाजार के रामलीला मैदान में महिलाएं कलश के साथ उपस्थित हुई जहां रामचरित मानस कथा के वाचक रामानुजन महाराज के कलश पूजन से कलशयात्रा का शुभारम्भ हुआ। मेनरोड, खुटहन रोड, दुर्गा मंदिर, पुरानी बाजार, काली मंदिर होते कलश यात्रा डोभी मोड़ पहुंचा। यहां से वापस होकर मेनरोड होते हुए मानस कथा यज्ञ स्थल पहुंच कर संपन्न हुआ। कलशयात्रा में भव्य रथ पर विराजमान भगवान राम, लक्ष्मण और मां सीता की झांकी शामिल थी। आगे आगे युवकों की टोली हाथों में केशरिया ध्वज लेकर चल रही थी। यजमान राधेश्याम जायसवाल सिर पर रामचरित मानस ग्रंथ धारण किए चल रहे थे। सहयोग में भृगुनाथ जायसवाल, रुपेश गुप्ता मोनू, रवि बरनवाल, सोचन सेठ, दुर्गा जायसवाल, आनंद जायसवाल व अन्य रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534