Jaunpur Samachar : अधिकारियों की लापरवाही से अभी तक नहीं हो पाया नवम्बर के पानी का कनेक्शन

Due to the negligence of the officials, the water connection for November has not been made yet

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत अपने कृत्यों को लेकर एक बार सुर्खियों में है। 4 माह पूर्व पीड़ित ने पानी कनेक्शन के लिए आवेदन किया था लेकिन आज तक उसका कनेक्शन नहीं हो पाया है। सैकड़ों बार नगर पंचायत की परिक्रमा के बाद भी आज तक नहीं हो सका है जिसका कारण ठेला-ठेली बताया जा रहा है। अन्त में थक—हार करके पीड़ित ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : जामा मस्जिद में  खत्म कुरान तराबीह का हुआ आयोजन

जानकारी के अनुसार कस्बा के वार्ड नंबर 1 सरवरपुर मोहल्ला निवासी संजय गुप्ता ने बीते कई माह से नगर पंचायत में वॉटर सप्लाई कनेक्शन के लिए आवेदन किया था जिसका कनेक्शन आज तक नहीं हो सका है। आरोप है कि नवम्बर माह में पानी के कनेक्शन (पेय जल) के लिए आवेदन किया था। तब से लेकर अब तक नगर पंचायत का सैकड़ों बार परिक्रमा के बाद भी आज तक नहीं हो सका है। पीड़ित का आरोप है कि नगर पंचायत कार्यालय जाने के बाद कहा जाता है कि रसीद नहीं है। कभी अधिशासी अधिकारी नहीं है, का हवाला देकर मामले को टरका दिया जा रहा है जिससे आज तक कनेक्शन नहीं हो पाया।

पीड़ित का कहना है कि हम अपनी दुकान और कामकाज छोड़कर नगर पंचायत कार्यालय का लगातार चक्कर काट रहे हैं। हमने कई बार अधिशासी अधिकारी से फोन से सम्पर्क कर विनती करने के बाद भी काम अभी नहीं हो पाया और न ही कनेक्शन न देने का वाजिब कारण बताया जा रहा है। अंत में पीड़ित ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगायी है। अब देखना होगा कि पीड़ित का कनेक्शन हो पायेगा या गर्मी में पानी के लिए उसका परिवार तरसता रहेगा?


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534