केराकत, जौनपुर। माइक्रोटेक इण्टरनेशनल स्कूल मुर्तज़ाबाद में मातृ-पितृ पूजन समारोह का आयोजन हुआ जहां बच्चों ने अपने माता-पिता का विधिवत पूजन करके आरती उतारकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ माइक्रोटेक ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. पंकज राजहंस एवं प्रधानाचार्य डॉ. गौरव श्रीवास्तव सहित सभी गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
इसे भी देखें Jaunpur Samachar : बाइकों की टक्कर में कपड़ा व्यापारी की गयी जान, दो घायल
तत्पश्चात्अ पने सम्बोधन में डायरेक्टर डॉ. पंकज राजहंस ने कहा कि माता—पिता का सबके जीवन में बड़ा महत्व है। भारतीय संस्कृति हमें मातृ देवो भवः और पितृ देवो भवः की भावना सिखाती है। माता पिता न केवल बच्चों को जन्म देते हैं, बल्कि अपने त्याग व बलिदान से हमारा लालन-पालन भी करते हैं। संसार के सफल व्यक्तियों ने भी अपने जीवन माता-पिता के योगदान को सबसे महत्वपूर्ण माना है।
प्रधानाचार्य डॉ. गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि बचपन से ही बड़ो के प्रति आदर व माता-पिता के प्रति सम्मान भाव जागृत करना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम के प्रथम चरण में बच्चों द्वारा माता—पिता से जुड़े भावपूर्ण गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जिसके अन्तर्गत विशाल मंच पर पौराणिक गाथाओं से माता पिता के प्रति आदर और समर्पण के उदाहरणों यथा गणेश, नचिकेता, श्रवण कुमार, राम और भीष्म के जीवन प्रसंगों का संजीव मंचन किया गया और उनसे जुड़ी कथा को बताया गया। इसके पश्चात माता-पिता के पूजन के चरण में छात्र—छात्राओं ने अपने माता पिता का विधिवत पूजन किया।
चरण पखारना, तिलक, पुष्प व नैवेद्य अर्पण, प्रार्थना, चरण स्पर्श आदि सहित पूजन के पश्चात बच्चों ने अभिभावकों की आरती की और उन पर पुष्प वर्षा की गई। इस मौके पर उपस्थित माता—पिता इस कार्यक्रम से भाव—विह्नल हो उठे और अपने प्यारे बच्चों को गले लगाकर आशीर्वाद दिये। माता—पिता के लिए बच्चों द्वारा उनकी पूजा किया जाना एक अनूठा अवसर रहा। हजारों माता—पिता का एक साथ उनके ही बच्चों द्वारा विधिवत पूजन का विहंगम दृश्य देखते ही बनता था।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में इस दिवस के महत्व पर छात्रा प्रियंका यादव एवं रिया राय ने प्रकाश डाला। पूजन का कार्य आचार्य ऋषिकेश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने बच्चों और माता—पिता को इस विषय से जुडी बात को बताते हुये मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा उजाला एवं शिवांगी सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर इंस्टिट्यूशन्स के रजिस्टार जयमंगल सिंह, शिक्षिका उजाला, शिवांगी सिंह, सीमा चौहान, सीमा यादव, मुस्कान सिंह, साहिन, प्रिया, शिवानी, उद्यम बहादुर सिंह, प्रवक्ता शुभम श्रीवास्तव सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक, अभिभावक आदि उपस्थित रहे।