
शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
राष्ट्रवादी नौजवान सभा का मनाया गया स्थापना दिवस
जौनपुर। पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक स्वर्णिम अध्याय है। देश की आज़ादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमने वाले इन महान क्रांतिकारियों की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वह बतौर मुख्य अतिथि नगर के एक होटल में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम राष्ट्रवादी नौजवान सभा के बैनर तले आयोजित किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रवादी नौजवान सभा का स्थापना दिवस भी मनाया गया।
इसे भी देखें Jaunpur Samachar : 25 व 27 को होगा 125 में से चिन्हित 48 मरीजों का आपरेशन
भगत सिंह के विचारों को आत्मसात करें युवा : धनंजय सिंह
पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने युवाओं से आह्वान किया कि वे भगत सिंह के विचारों को आत्मसात करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि आज का युवा यदि देश के प्रति जागरूक और कर्तव्यनिष्ठ बने, तो भारत को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सिंह ने की, जिन्होंने भगत सिंह के विचारों को विस्तार से रखते हुए कहा कि यदि आज भगत सिंह जीवित होते, तो वे निश्चित रूप से समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार, अन्याय और शोषण के खिलाफ आवाज़ उठाते। उन्होंने कहा कि हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाना होगा।
धारदार थी भगत सिंह की कलम
वक्ताओं में राणा सिंह, प्रमोद शुक्ला ने बताया कि भगत सिंह सिर्फ एक क्रांतिकारी ही नहीं, बल्कि एक गहरे विचारक भी थे। उनकी कलम जितनी धारदार थी, उतनी ही उनकी देशभक्ति भी प्रेरणादायक थी। अंत में उपस्थितजनों ने तीनों अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को याद करते हुए राष्ट्रप्रेम की शपथ ली। कार्यक्रम में युवाओं का जोश और उत्साह देखते ही बनता था, जिससे यह स्पष्ट था कि भगत सिंह और उनके साथियों की क्रांतिकारी गाथा आज भी लोगों के हृदय में जीवित है। इसके पूर्व अतिथियों ने शहीदे आजम भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।
पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली भी कार्यक्रम में हुए शामिल
संचालन अनिल अस्थाना ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रवादी नौजवान सभा के संस्थापक व जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के साथ पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली, शिवेंद्र सिंह पूर्व अध्यक्ष टीडी कॉलेज, ओम प्रकाश सिंह, गौरव सिंह मोनू ब्लॉक प्रमुख मार्टिनगंज, अमित सिंह टाटा, डॉ. अब्बासी, श्रवण निषाद, अवधेश निषाद, आलोक जायसवाल, हैदर अब्बास मुम्बई से शैलेश सिंह, मेरठ से भानूप्रताप आदि गणमान्य उपस्थित रहे।