शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के खुटहन बाजार के शाहगंज मार्ग पर बाइक गैरेज पर मिस्त्री का काम कर रहे दलित युवक की पिटाई के मामले में पीड़ित की नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एससीएसटी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। बड़नगरपुर गांव निवासी दलित विजय गौतम उक्त गैरेज पर काम करता है। गत 6 मार्च को वह बाइक की धुलाई कर रहा था। तभी वहां शेरापट्टी गांव के बब्लू यादव पहुंच गए। आरोप है कि धुलाई के दौरान पानी का छींटा उन पर पड़ जाने से वे नाराज होकर विजय को लात घूंसो से पीटने लगे।
Tags
Jaunpur
jaunpur live
jaunpur news
jaunpur news channel
Jaunpur news live
Jaunpur news today live
Jaunpur Samachar
recent