Jaunpur Samachar : ठेकेदार पर गंगापट्टी के निवासियों ने लगाया धांधली व मनमानी का आरोप

Gangapatti residents accused the contractor of fraud and arbitrariness

जौनपुर। नवीनीकरण के विपरीत कम दूरी का निर्मित मार्ग कार्य में अनियमितता व निर्धारित दूरी तक सड़क न बनाये जाने एवं गुणवत्ता के विपरीत सड़क बनाये जाने का मामला जिलाधिकारी के समक्ष पहुंच गया। यह मामला सदर तहसील अन्तर्गत वार्ड संख्या 3 गंगा पट्टी, ग्रामसभा भुवालापट्टी, जगदीशपुर वंशगोपालपुर का है जहां के निवासियों ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत करते हुये कार्यवाही करने की मांग किया है। लोगों के अनुसार भुवालापट्टी में ठेकेदार द्वारा सम्पर्क मार्ग तारकोल से बनाकर समाप्त कर दिया गया है। 

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : वरिष्ठ नेता के निधन पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

सड़क गुणवत्ताविहीन है तथा गिट्टियां इधर—उधर बिखर रही हैं जबकि पूरी सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। कुल मिलाकर उक्त मार्ग से होकर कहीं भी जाने लायक की स्थिति नहीं है। इतना ही नहीं, सड़क निश्चित दूरी तक नहीं बनायी गयी है। मात्र कुछ दूरी तक ही सड़क बनायी गयी है। जहां तक सड़क आगे तक बनाया जाना था, वहां तक नवीनीकरण नहीं किया गया है। लोगों की शिकायत को मानें तो उक्त मार्ग निर्माण में काफी घपलेबाजी करके जमकर धांधली की गयी है जिसकी उच्चस्तरीय जांच की अति आवश्यकता है। लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुये उपरोक्त मामले की जांच कराते हुये दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया है। शिकायत करने वालों में विशाल कुमार, राजू कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद, धर्मेन्द्र पटेल, नन्हे लाल, अनिल कुमार सहित तमाम लोग प्रमुख रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534