Jaunpur Samachar : आरिफ खान बनाए गए कांग्रेस के शहर अध्यक्ष

Arif Khan made city president of Congress

जौनपुर। जिला कांग्रेस पार्टी ने संगठन में बड़े बदलाव किये हैं। पार्टी के हाई कमान द्वारा शिक्षाविद् डॉ. प्रमोद सिंह को जिलाध्यक्ष और मोहम्मद आरिफ़ खान को शहर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। लखनऊ में हुए इंटरव्यू में कुल 10 लोगों ने शहर अध्यक्ष पद के लिये दावेदारी पेश की थी जिसमें से मोहम्मद आरिफ़ खान के नाम पर अंतिम मुहर लगी थी।

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : अराजक तत्वों ने चुराया 150 पोल एवं 75 मीटर कटीला तार


बता दें कि श्री खान वर्ष 1998 में कांग्रेस में सम्मिलित हुये जिसके बाद 1999 में शहर सचिव, 2005 में ज़िला सचिव, 2010 में मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग चुने गये। इसके बाद 2014 में शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग एवं 2019 में जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग जैसे पदों पर रहे। इसके अतिरिक्त इंदिरा आवास निगरानी समिति के चेयरमैन भी रहे। 2022 में राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जौनपुर से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने में पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

पत्रकारों से वार्ता करते हुये श्री खान ने बताया कि मैं अपने शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जिन्होंने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर विश्वास जताते हुए शहर अध्यक्ष की कमान सौंपी है। मैं पूर्ण विश्वास दिलाते हुए अपनी ज़िम्मेदारी को शत—प्रतिशत पूरा करने का प्रयास करूंगा।

वहीं जानकारी होने पर सभासद शाहनवाज़ मंज़ूर, इंजीनियर क़ासिम मुस्तफ़ा, विजय, मोहम्मद ताहिर, साद खान, इस्तेखारुल प्रधान, मनोज प्रजापति, असद खान, नन्हे, ज़ैद सिद्दीक़ी, अम्मार खान, बबलू मौर्य सहित तमाम लोगों ने श्री खान को बधाई दिया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534