Jaunpur Samachar : चौकियां धाम, वासंतिक नवरात्र क़ो लेकर तैयारियां अंतिम चरण में

Preparations for Chowkiya Dham and Vasantik Navratri are in the final stage

नवरात्रि को लेकर चौकियां धाम में साफ—सफाई अंतिम चरण में
30 मार्च से शुरू होने वाले अनुष्ठान को लेकर मन्दिर व पुलिस प्रशासन सतर्क

जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में 30 मार्च वासंतिक नवरात्र क़ो लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मंदिर की साफ़—सफाई, धुलाई, रंगाई, पोताई का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। 

Preparations for Chowkiya Dham and Vasantik Navratri are in the final stage

मंदिर परिवार धुलाई का कार्य तीव्र गति से करवा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को मन्दिर गर्भगृह समेत मन्दिर परिसर क्षेत्र की साफ़ सफाई की गई। बता दें कि वासंतिक नवरात्र 30 मार्च से आरम्भ हो जायेगा। मन्दिर में यात्रियों के दर्शन पूजन की विशेष व्यवस्था रहेगी। कतार में खड़े होकर दर्शनार्थी दर्शन—पूजन करेंगे।

Preparations for Chowkiya Dham and Vasantik Navratri are in the final stage

मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था चाक—चौबंद कर ली गई है। 16 सीसीटीवी कैमरे के अतिरिक्त 4 और कैमरे सुरक्षा में बढ़ाये गये हैं। मंदिर में क्रमबद्ध होकर दर्शन पूजन की व्यवस्था होगी। जिला प्रशासन द्वारा की गई बैठक में वाहनों की पार्किंग के लिए दो स्थानों क़ो चिन्हित किया गया है। मंदिर के दोनों छोर पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।5 सौ मीटर दूर बैरियर लगाकर वाहनों का प्रवेश धाम में निषेध रहेगा। 

Preparations for Chowkiya Dham and Vasantik Navratri are in the final stage

भोर में 5 बजे पुजारी द्वारा मां शीतला की आरती पूजन किया जाएगा। तत्पश्चात दर्शन पूजन का क्रम शुरू हो जायेगा। सुरक्षा की दृष्टि से मन्दिर परिसर क्षेत्र में कई थानों की पुलिस, महिला पुलिस, अग्निशमन विभाग सहित एलआईयू भी धाम में चप्पे—चप्पे पर तैनात रहेगी। नवरात्र क़ो देखते हुए धाम में माला, फूल, नारियल, चुनरी, श्रृंगार/सौंदर्य प्रसाधन की दुकानें सजायी जा रही हैं। धाम के सरोवर की सफाई करवाकर जल भरवाया गया है।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534