Jaunpur Samachar : निधि से निर्मित सीसी रोड का सपा सांसद प्रिया सरोज ने किया उद्घाटन

Kaspa MP Priya Saroj inaugurated the CC road constructed from the fund
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत जफराबाद विधानसभा के  लहंगपुर ग्राम पंचायत में सांसद निधि से निर्मित सीसी रोड का उद्घाटन सपा सांसद प्रिया सरोज ने पिता तूफानी सरोज (केराकत विधायक) एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अवधनाथ पाल एवं इंदु प्रकाश सिंह के साथ किया। इस मौके पर सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र मछलीशहर में विभिन्न विकास कार्य हो रहे हैं। 

इसे भी देखेंJaunpur Samachar : विद्युत कर्मचारियों की मनमानी , बढ़ाकर बनाया जा रहा विद्युत बिल

क्षेत्र का विकास करना ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। लोकार्पण के वक्त लहंगपुर ग्रामसभा के सभी सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों ने उक्त विकास कार्यों के लिए सांसद प्रिया सरोज के प्रति धन्यवाद् ज्ञापित किया। मौके पर मौजूद प्रेम प्रकाश यादव ने सभी ग्रामवासियों के साथ सांसद प्रिया सरोज की आगवानी किया और उक्त विकास कार्यों के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534