Jaunpur Samachar : माह-ए-रमज़ान इबादत का महीना रमज़ान

Ramadan is the month of worship Ramadan
जौनपुर। बक्शा क्षेत्र के शम्भूगंज मस्जिद में मुकम्मल हुई कुरान तरावीह मुल्क की तरक्की और अमन चैन सुकून की मांगी गई दुआ। माह-ए-रमज़ान इबादत का महीना रमज़ान शुरू है। खत्म तरावीह पर इमामों का गुलपोशी कर खैरमकदम हुआ। नूरानी माहौल में नमाजियों ने तरावीह खत्म करने के बाद एक-दूसरे से मुसाफा किया। रमज़ान की आमद होते ही अल्लाह की इबादत में मोमिन मशगूल हो जाते हैं।

सहरी, इफ्तार, नमाज, तिलावत के साथ ही सभी इबादतगाहों में तरावीह की नमाज भी शुरू हो जाती है। शम्भूगंज की मस्जिद में 15 दिनों की तरावीह शनिवार देर रात खत्म हुई। मस्जिद के मुतवल्ली हाफिज मोहम्मद असजद खान तरावीह मुकम्मल कराई।तरावीह खत्म होने पर नमाजियों ने दोनों हाफिज को माला पहनाकर मुबारकबाद दिया और उनका शुक्रिया अदा किया। उन्हें कपड़े और तोहफे दिए गए। इस दौरान सभी नमामियों में मिठाई बांटी गई।

इस अवसर पर मोहम्मद सलीम, डॉ. आजाद, मोहम्मद दीन, पत्रकार शाहिद खान, मोहम्मद फरियाद, मोहम्मद अलाउद्दीन, मोहम्मद मलतन, फैसल अली सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534