Jaunpur Samachar : निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के मूल्यों को अपनाएं नए पत्रकार

New journalists should adopt the values ​​of fair and fearless journalism


मडियाहूं, जौनपुर। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद द्वारा स्थानीय नगर के गोला बाजार स्थित रामलीला मैदान परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ जो पत्रकारिता और संस्कृति के रंगों से सराबोर रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रभारी शशि मौर्य व जिलाध्यक्ष तामीर हसन के सानिध्य में हुआ जिन्होंने संगठन की एकजुटता को लेकर चर्चा हुआ जिससे उपस्थित पत्रकारों को मार्गदर्शन मिला।पत्रकारों ने पत्रकारिता के बदलते परिदृश्य और चुनौतियों पर चर्चा किया। उन्होंने नए पत्रकारों को निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जिससे समाज में सच्चाई और न्याय की स्थापना हो सके।

एक-दूसरे को लगाया अबीर गुलाल

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने होली के रंगों में सराबोर होकर एक—दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया। समारोह ने पत्रकारों के बीच आपसी संबंधों को और मजबूत किया तथा संगठन की एकजुटता को प्रदर्शित किया। समारोह में जिला महासचिव मनीष श्रीवास्तव, जिला सचिव रवि केसरी, जिला विधिक सलाहकार अमित तिवारी, तहसील प्रभारी राहुल गुप्ता, तहसील अध्यक्ष रवि सिन्हा, महासचिव अभिषेक पटेल, कपिल सिंह, गंगेश निगम, उपाध्यक्ष हिमांशु विश्वकर्मा, रोहित पटेल, सोनू गुप्ता, सिकंदर भारती, आशीष मौर्य, सचिव रोहित मिश्रा, कोमल यादव, गुलाब यादव सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534