Jaunpur Samachar : सभी स्वस्थ्य लोगों को हर 6 महीने में करना चाहिए रक्तदान : MLC

Jaunpur Samachar: All healthy people should donate blood every 6 months: MLC


जौनपुर।
छह बार गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर निफा के द्वारा आयोजित शहीद दिवस के अवसर पर 21 मार्च से 31 मार्च तक होने वाले रक्तदान शिविर का आयोजन अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट के द्वारा संवेदना-2 अभियान के अंतर्गत आईएमए भवन ब्लड बैंक लाइन बाजार में किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू और आईएमए अध्यक्ष डॉ. शुभा सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि सभी स्वस्थ्य लोगों को हर 6 महीने में रक्तदान करना चाहिए जिससे उन्हें बहुत सारी बीमारियों से बचाव होता है। उन्होंने कहा कि हम खुद समय-समय पर रक्तदान करते रहते हैं।
Jaunpur Samachar: All healthy people should donate blood every 6 months: MLC

अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन

उन्होंने कहा कि उर्वशी सिंह इस रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहीं हैं, जिसके लिए वह बधाई की पात्र हैं। कार्यक्रम में डॉ. शुभा सिंह ने कहा कि रक्तदान सबको करना चाहिए ये किसी के लिए जीवनदान बन जाता है। कार्यक्रम में गणपति पूजा समित के अध्यक्ष संजय जडवानी, शीतला चौकियां ट्रस्ट समिति से महंत विनय त्रिपाठी, टीडी कॉलेज पूर्व प्राचार्य डॉ. समर बहादुर सिंह, केके मिश्रा के साथ गुलाबी समिति अध्यक्ष बिट्टू किन्नर का विशेष योगदान रहा। उर्वशी सिंह ने सभी रक्तदानियों के साथ आईएमए प्रभारी बीएन दूबे  को आभार व्यक्त किया। उसके साथ सभी रक्तदानियों को शहीदों के परिजनों के हस्ताक्षर किए गए प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि द्वारा वितरित किया गया।

यह भी पढ़ें : Jaunpur Samachar : रोजगार मेले का आयोजन 27 को


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534